Water Bill Rebate Scheme: बकाया पानी बिल वालों को राहत, अब 70% से 90% तक की मिलेगी छूट, जानें कब तक मिलेगा फायदा

Water Bill Rebate Scheme: बकाया पानी बिल वालों को राहत, अब 70% से 90% तक की मिलेगी छूट, जानें कब तक मिलेगा फायदा
Water Bill Rebate Scheme: बकाया पानी बिल वालों को राहत, अब 70% से 90% तक की मिलेगी छूट, जानें कब तक मिलेगा फायदा

दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खरब है, जल्द ही रेखा सरकार कमर्शियल पानी के कनेक्शन के बकाया बिलों पर भी राहत देने जा रही है, जनवरी 2026 से एकमुश्त लेट पेमेंट पर आम माफी योजना शुरु होगी, जिसमें कमर्शल बिलों पर 70 से 90 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, और यह योजना जल बोर्ड के सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद लागू होगी।

15 लाख खातों को राहत की उम्मीद

दिल्ली जल बोर्ड के कुल 29 लाख उपभोक्ताओं में से करीब 15 लाख पर बकाया राशि है, इन खातों में लगभग 11,000 करोड़ रुपए का बकाया दर्ज है, इस योजना से इन कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी क्यूंकि अब उन्हें सिर्फ मूल रकम ही चुकानी होगी, जबकि लेट पेमेंट सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया गया है।

योजना का लाभ

यदि घरेलू उपभोक्ता 31 जनवरी 2026 तक अपने बकाया बिलों का मूलधन जमा करते हैं, तो उन्हें विलंबित भुगतान अधिभार पर पूरी (100%) छूट मिलेगी, यदि उपभोक्ता 1 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 के बीच भुगतान करते हैं, तो उन्हें LPSC पर 70% की छूट मिलेगी, सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह एकमुश्त योजना है और भविष्य में ऐसा अवसर दोबारा नहीं मिलेगा।

उपभोक्ताओं को इस छूट का लाभ उठाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के कार्यालयों में जाने या कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी, यह छूट बिल में स्वचालित रूप से लागू हो जाएगी। 

कब तक मिलेगा फायदा (अंतिम तिथि)

  • पूरी छूट (100% LPSC): 31 जनवरी 2026 तक।
  • आंशिक छूट (70% LPSC): 31 मार्च 2026 तक। 

दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी चेतावनी दी है कि इस समय सीमा तक बकाया भुगतान न करने पर पानी की आपूर्ति काटी जा सकती है। 

Leave a Comment