
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो बार -बार ATM से पैसे निकालते है, तो आपके लिए एक जरुरी खबर है, अब आपको ATM से फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंको को फ्री लिमिट के बाद ATM फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
एटीएम से कैश निकालने पर कितना बढ़ेगा शुल्क?
ये बदलाव देश की केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई दोनों ने मिलकर किया है, इस बदलाव के तहत एटीएम मशीन से कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ सकता है, अभी हमें कैश निकालने पर 17 रुपये चार्ज देना होता है, जिसे बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया, इसके अलावा गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक के लिए भी अभी 6 रुपये चार्ज लगता है, जिसे बढ़ाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया।
कितनी बार कर सकते है मुफ्त ट्रांजेक्शन? और क्या होता है ATM Interchange fees?
देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई के अनुसार सभी ग्राहक एक तय लिमिट तक ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं, मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरु में हर महीने व्यक्ति तीन ट्रांजेक्शन शुल्क फ्री कर सकता है, सभी ग्राहक एक लिमिट तक एटीएम से कैश फ्री में निकाल सकते है, लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपको इंटरचेंज फीस देनी होती है, इंटरचेंज फीस वहीं है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके ग्राहकों द्वारा एटीएम इस्तेमाल करने पर देता है।
छोटे बैंकों पर असर ज्यादा
छोटे बैंकों पर इस बढ़ोतरी का असर ज्यादा पड़ने की संभावना है, क्यूंकि उनके पास ATM की संख्या सीमित होती है, और वे अक्सर अपने ग्राहकों की ट्रांजेक्शन के लिए बड़े बैंकों के ATM नेटवर्क पर निर्भर रहते है, इससे छोटे बैंकों को ग्राहकों को फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, यह बढ़ोतरी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिशों के बाद की गई है।









